बिहार में पांच सीटों पर हो रहा तीसरे चरण का चुनाव वैसे तो शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा, लेकिन मतदान के दौरान दो चुनाव कर्मियों की मौत होने की खबर ने चुनाव आयोग के उत्साह को थोड़ा गमगीन कर दिया। सुपौल में जहां पीठासीन पदाधिकारी की दिल का दौरा पड़ने मौत होने की खबर है, वहीं अररिया में एक बूथ पर तैनात होमगार्ड जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने और फिर मौत हो जाने की सूचना है।
सुपौल में पीठासीन पदाधिकारी को दिल का दौरा
जानकारी के अनुसार सुपौल से खबर है कि यहां के सरायगढ़ प्रखंड के बूथ संख्या 158 पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इस कारण यहां कुछ देर तक मतदान बाधित रहा। पीठासीन पदाधिकारी की पहचान शिक्षक शैलेंद्र कुमार के रूप में की गई है जो प्लस टू हाईस्कूल रतनपुर में नियुक्त थे।
अररिया में बिगड़ी होमगार्ड जवान की तबीयत, मौत
मतदान के दौरान दूसरी बुरी खबर अररिया से आई जहां पलासी प्रखंड के उत्कमित मध्य विधालय पचैली में चुनाव डयूटी पर तैनात होमगार्ड जवान महेन्द्र साह अचानक बीमार हो गये। उन्हें सदर अस्पताल अररिया लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महेंद्र साह सीतामढ़ी से चुनाव ड्यूटी के सिलसिले में अररिया आए थे।