बिहारशरीफ के अंबेर इलाके में छापेमारी के दौरान शराब और जुआ की पार्टी करते पकड़े गए जदयू नेता को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जेडीयू नेता समेत 14 लोगों को पुलिस ने दारू पीते और जुआ खेलते गिरफ्तार किया था। इन गिरफ्तार लोगों में अस्थावां के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद भी शामिल थे। अब JDU ने सीताराम प्रसाद को पार्टी के सभी पदों से मुक्त करते हुए उन्हें अपने दल से निष्कासित कर दिया। इस संबंध में नालंदा जदयू की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है।
बीते दिन जदयू नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहारशरीफ का दौरा किया था जिस दौरान उन्होंने कहा था कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। चाहे पार्टी का आदमी हो या हमारे परिवार का। पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। मंत्री के बयान देने के बाद जेडीयू के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने प्रखंड अध्यक्ष पर एक्शन लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस मामले में अवगत कराया और उनके निष्कासन का पत्र जारी किया।