एक केस में फंसी महिला की मदद करने के बदले उससे यौन संबंध की मांग करने व अश्लील हरकत के आरोप में एक दारोगा को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ उसी के थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने का है। यहां पदस्थापित दारोगा बलाल खान ने केस में मदद से बदले एक महिला से यौन संबंध बनाने की मांग की। उसने उक्त महिला को अपने आवास पर बुलाकर अश्लील हरकत शुरू कर दी। लेकिन महिला भी चालाक निकली और उसने उसकी सारी हरकत को अपने मोबाइल कैमरे में रिकार्ड कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद एसपी ने डीएसपी से इसकी जांच कराई और मामला सही पाये जाने के बाद उक्त दारोगा को सस्पेंड करते हुए उसपर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दारोगा एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार हो गया है।
महिला ने रिकार्ड किया वीडियो, हुआ वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती साफ कह रही है कि सर, ये सब मेरे से नहीं होगा। इसके बावजूद दारोगा पीड़िता के साथ जबरदस्ती करता दिख रहा है। बताया जाता है कि महिला पटोरी थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी है।उसे अनुसंधान के क्रम में थाने में तैनात दारोगा मोहम्मद बलाल खान ने थाने पर बुलाकर पूछताछ की। इसके बाद दूसरे दिन दारोगा ने उसे फोन किया और कहा कि अगर वह केस को झूठा करवाना चाहती हैं तो उन्हें थाने आकर इस बारे में बात करनी चाहिए वरना उसका केस खराब होगा और उसे गिरफ्तार होना पड़ेगा। फोन पर दारोगा ने उससे कहा कि वह अकेली ही आये। अगर किसी के साथ आई तो केस को सही साबित कर दिया जाएगा और गिरफ्तारी हो जाएगी।
महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा दारोगा
महिला ने बताया कि दारोगा द्वारा इस तरह बुलाए जाने पर उसे शक हुआ कि उसके साथ कुछ गलत हो सकता है। फिर वह अपनी मां के साथ थाने पहुंची और उन्हें गेट पर ही रोक दिया। वह खुद मोबाइल कैमरा ऑन कर थाने पहुंची। दारोगा ने उससे कहा कि वह उससे उसके किराये के कमरे पर बातचीत करेगा। जब महिला उसके कमरे पर पहुंची तो दारोगा उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। चूंकि कैमरा आन था इसलिए दारोगा की सारी अश्लील हरकतें उसमें कैद हो गईं। इस वीडियो को बाद में पीड़िता ने वायरल कर दिया।
एसपी ने डीएसपी से कराई जांच, हुआ फरार
वायरल वीडियो की जानकारी जिले के एसपी और पटोरी के डीएसपी को भी हुई। एसपी ने डीएसपी को इस मामले की जांच करने को कहा। डीएसपी ने मामले की गंभीरता से जांच की जिसमें घटना को सत्य पाया गया। इसके बाद एसपी के आदेश पर डीएसपी ने पटोरी थाने में ही दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एफआईआर की भनक लगते ही दारोगा बलाल खान फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।