पूर्णिया में गश्त के दौरान दारोगा और उसकी पुलिस टीम द्वारा एक कार सवार से 1.10 लाख रुपए लूट लेने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के हाट थाने की पुलिस ने पूर्णिया जा रहे एक कार सवार से वाहन चेकिंग के दौरान उसके बैग में रखे 1.10 रुपए लूट लिये। इसकी जानकारी मिलने के बाद पूर्णिया एसपी ने दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों और उनके पुलिस जीप के चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिसकर्मियों द्वारा लूटे जाने के बाद अभिनंदन यादव नाम के कार सवार व्यक्ति ने इस संबंध में एसपी के पास शिकायत की जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार कसबा थाने के मोहिनी गांव के रहने वाले अभिनंदन यादव 13 मई को रात लगभग 12 बजे कार से पूर्णिया जा रहे थे। जब वो चुन्नी उरांव चौक के पास थे तब पुलिस की वर्दी में कुछ लोग और एक अन्य व्यक्ति पुलिस वाहन में आए। उन्होंने उनसे 1 लाख 10 हजार रुपए छीन लिए। जब उन्होंने पैसे वापस करने की मांग की तो पुलिस वालों ने उसे उनकी गाड़ी के पीछे—पीछे आने को कहा। इसके बाद पुलिस वाले अपनी गाड़ी दौड़ाते हुए गायब हो गए। पहले तो उन्हें लगा कि पुलिस के वेष में उन्हें अपराधियों ने लूटा है। इसलिए वह शिकायत लेकर केहाट थाना जा पहुंचे।
घटना केहाट थाना के जनता चौक स्थित बीबीगंज पुल के समीप की है। पीड़ित ने थाने में आरोपियों के हुलिया और पोशाक के बारे में जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी को सूचना दी गई और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। पूर्णिया एसपी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच शुरू की गई। इसके बाद अभिनंदन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों और एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।