दरभंगा के बाजितपुर थाना में पदस्थापित एक दारोगा शशिभूषण रजक का घूस लेते हुए एक वीडियो हाल में वायरल हुआ था। अब इस वायरल वीडियो की जांच के बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है। मामला एक केस से जुड़ा है जिसमें दारोगा ने पीड़ित पक्ष से रिश्वत डिमांड की थी। इसी मांग के अनुरुप जब दारोक उक्त रिश्वत को ले रहे थे, तब किसी ने उनकी घूस लेते हुए वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला तुरंत ही सबके सामने आ गया जिसके बाद एसएसपी ने इस वायरल वीडियो की जांच कराई और अब उक्त दारोगा को मामला सही पाये जाने के बाद निलंबित कर दिया।
पीड़ित पक्ष से घूस लेने का वीडियो वायरल
बताया जाता है कि बाजितपुर थाना में तैनात दारोगा शशिभूषण रजक को कांड संख्या 34/24 का अनुसंधानक बनाया गया था। उन्होंने इस मामले को लेकर पीड़ित के पक्ष में रिपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत की मांग की। इसके बाद पीड़ित पक्ष से रिश्वत की रकम लेते हुए दारोगा का वीडियो वायरल हो गया। एसएसपी ने इस मामले की जांच का जिम्मा बेनीपुर के एसडीपीओ और बहेड़ा के सर्किल इंस्पेक्टर को दिया। दोनों अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में मामला सही पाया गया। दोनों अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर दारोगा को लाइन हाजिर करते हुए सस्पेंड कर दिया गया।
वारंटी को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप
दरभंगा में दारोगा शशिभूषण समेत इस माह भ्रष्टाचार के आरोप में अब तक चाल पुलिस वालों पर कार्रवाई हो चुकी है।अभी दो दिन पहले ही दरभंगा के फेकला थाना की लेडी थानाप्रभारी पूजा कुमारी और दरोगा पन्नालाल सिंह को पैसे लेकर वारंटी को छोड़ने के आरोप में निलंबित किया गया है। जबकि इस मामले में फेकला थाना के ड्राइवर की संलिप्तता की जांच अभी भी चल रही है। इसी थाना की थानाध्यक्ष तृषा सैनी और एक चौकीदार को तीन महीने पहले शराब कारोबारी से सांठगांठ और रुपये के लेनदेन के आरोप में निलंबित किया गया था।