दरभंगा जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र से एक BPSC शिक्षक के अपहरण का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय ढंगा में हाल ही में नियुक्त शिक्षक राकेश कुमार को कथित तौर पर शादी के लिए अगवा कर लिया गया है। इसकी पुष्टि जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने की है। परिजनों की ओर से दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपहृत BPSC शिक्षक कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के चतरा गांव के निवासी है। परिजनों के अनुसार शिक्षक का मोबाइल फोन ऑफ बता रहा है। शिक्षक की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
परिजनों ने बताया कि राकेश का अपरहण कर लिया गया है और इसकी जानकारी थाने को दे दी गई है। पुलिस को शिक्षक के मोबाइल का लोकेशन समस्तीपुर जिले के बिथान इलाके में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि पकड़ौआ शादी की नीयत से उनका अपहरण किया गया हो सकता है। जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय ढंगा के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने शिक्षक राकेश कुमार के स्कूल नहीं पहुंचने पर उनको फोन किया तो उनका मोबाइल फोन ऑफ बता रहा था। फिर परिजनों ने बातचीत में बताया कि बदमाशों ने उनका अपरहण कर लिया है। इस बात की जानकारी थाने को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार शिक्षक के मोबाइल का लोकेशन दरभंगा समस्तीपुर जिला के बिथान थाने के इलाके में मिल रहा है। परिजनों और पुलिस को संदेह है कि इसी गांव में पकड़ौआ शादी की नीयत से शिक्षक को अगवा कर रखा गया है। इधर जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि ढंगा मध्य विद्यालय में नवनियुक्त शिक्षक राकेश कुमार के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। परिजनों के दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके शिक्षक की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने बताया कि राकेश, कुशेश्वरस्थान के रहने वाले हैं और चतरा गांव में किराए पर रहकर स्कूल आते-जाते थे। जब वे स्कूल नहीं पहुंचे और मोबाइल भी बंद मिला, तब परिजनों से संपर्क करने पर अपहरण की जानकारी मिली।