भागलपुर शहर में आज सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक होटल कारोबारी बाप—बेटे की मौत की खबर है। हादसा तब हुआ जब दोनों बाप—बेटे उनके होटल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे। उनके होटल में पहले शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जो देखते ही देखते बुरी तरह से भड़क उठी। इसके बाद सुबह आग बुझाने के लिए कारोबारी पिता और पुत्र वहां अंदर कोशिश करने लगे। इसी दौरान अचान होटल में रखे एलपीजी सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया जिसके वे दोनों शिकार हो गए।
शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग जिसे बुझाने के दौरान ब्लास्ट
जानकारी के अनुसार यह घटना भागलपुर के जोगासर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरमनचक स्थित नागरमल मॉल के सामने स्थित एक होटल में घटी है। मृतकों की पहचान किशन कुमार झुनझुनवाला और उनके बेटे कन्हैया कुमार उर्फ प्रसून झुनझुनवाला के रूप में हुई है। इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पुत्र प्रसून झुनझुनवाला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
धमाके से घरों में आई दरारें, कई किमी सुनाई दी आवाज
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसे बुझाने की कोशिश में दोनों पिता-पुत्र जलती आग की चपेट में आ गए। तभी अचानक सिलेंडर में धमाका हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि यह करीब एक किलोमीटर तक सुनाई दी। इससे होटल के आसपास स्थित घरों की दीवारों में भी दरार आ गई। इस विस्फोट में पिता
किशन कुमार की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बेटे कन्हैया कुमार को गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल ले जाया गया जहां वह भी नहीं बचे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।