नवादा : रजौली थाना क्षेत्र में ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव को ले बैंक कर्मी एवं पुलिसकर्मी के अलावे अन्य समाजसेवी संस्थाओं के लोग आमलोगों को जागरूक करने को लेकर लगातार अभियान चला रहे हैं। बावजूद लोग सायबर फ्रॉड के शिकार हो जा रहे हैं। ताजा मामला सोमवार की दोपहर 1:30 की है। हरदिया गांव निवासी अर्जुन मिस्त्री के पुत्र नरेश कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर मोबाइल संख्या 9220656964 पर कॉल आया।
कॉल करने वाले ने अपना परिचय दिया कि हम आपके मौसी के दामाद हैं। आपके मोबाइल पर 50 हजार रुपया भेजवाए हैं जिसका मैसेज आपके मोबाइल पर आया होगा। पीड़ित ने जब अपना मोबाइल का मैसेज चेक किया तो उनके मोबाइल पर 40 हजार का मैसेज आया हुआ था। फोन करने वाले ने फोन पर ही एक दूसरे नंबर पर 20 हजार रुपए भेजने को कहा, जिस पर पीड़ित ने पैसे भेज दिए।
इस बीच फोन करने वाले ने एक दूसरे नंबर पर और 20 हजार रुपए मंगवा लिया। बाद में पीड़ित का दिमाग ठनका और जब उसने अपने खाते का बैलेंस चेक किया तो उसके खाते में कोई पैसा जमा नहीं हुआ था। उल्टा उसके खाते में रहे 55 हजार रुपए में से 40 हजार रुपए कटने के बाद महज 15 हजार रुपया बैलेंस बचा हुआ था। घटना के बाद पीड़ित ने पंजाब नेशनल बैंक जाकर मैनेजर को सारी बात कही एवं आवेदन दिया। इसके अलावे टॉल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई है, जहां से एक शिकायत नंबर दिया गया। थाना में भी आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।
पीड़ित नरेश कुमार ने बताया कि वह जिंदल कंपनी में फीटर के पद पर कार्यरत है और उसे महज 15 हजार प्रति माह दिया जाता है। बेटी की शादी अगले माह होनी है। ऐसी स्थिति में उनसे 40 हजार रुपए की ठगी होने से वे काफी चिंतित हैं और पुलिस से न्याय की उम्मीद लगाकर बैठे हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित मजदूर का आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट