औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रफीगंज-शिवगंज पथ पर स्थित कियाखाप गांव के पास एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
मृतक की पहचान यीशु कुमार के रूप में हुई है, जो सलैया थाना क्षेत्र के खजुवतिया गांव के रहने वाले पिंटू यादव का बेटा था। बताया जा रहा है कि यीशु सड़क किनारे खेल रहा था, तभी तेज गति से आ रही बस ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वह दो दिन पहले ही अपने रिश्तेदार धर्मेंद्र यादव के घर आया था।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। इसके साथ ही सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया। इस दौरान बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को शांत कराया। लगभग तीन घंटे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस फिलहाल फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।