भागलपुर : बिहार के भागलपुर से गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। मामला कहलगांव के रसलपुर थाना क्षेत्र की है, जहां सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ने दो नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। दोनों नाबालिग 9 वीं क्लास की छात्रा है। पुलिस ने मामला को दर्ज कर के जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कहलगांव के रसलपुर थाना क्षेत्र की सरकारी स्कूल के पढ़ाने वाले शिक्षक ने स्कूल के नवीं कक्षा में पढ़ने वाली दो छात्रा को लेकर फरार हो गए हैं। शिक्षक स्कूल में छुट्टी घोषित होने के एक दिन बाद 27 मई से छात्रा के साथ गायब है। घटना के बाद दोनों छात्रा के परिजनों ने रसलपुर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया लेकिन, 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस शिक्षक और छात्रा का पता नहीं लगा पाई है।
दोनों छात्राओं के परिजनों ने बताया कि शिक्षक के पास दो मोबाइल नंबर था और वो दोनों से अलग-अलग नंबर से बातचीत करता था। छात्रा के पिता ने एक दिन छात्रा को छत पर बात करते पकड़ लिया था। कड़ाई से पूछने पर बताया छात्रा ने बताया था कि मोबाइल और नंबर स्कूल के शिक्षक ने दिया है। साथ ही छात्रा ने अपने परिजनों को यह भी बताया कि शिक्षक उसकी सहेली को भी मोबाइल और नंबर दिया है। उसके बाद परिजन जब विद्यालय जाकर इसका विरोध किया तो शिक्षक ने उल्टे छात्र के माता-पिता को डराया और धमकाया था।
घटना के सम्बन्ध में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने विद्यालय के प्राचार्य के साथ मिलकर मामल दर्ज कराया है। शिक्षक की तलाशी की जा रही है। शिक्षक स्कूल के बाद छात्राओं को टूशन पढ़ता था। इसी दौरान छात्राओं के साथ उसकी नजदीकी बढ़ी थी। वहीँ, पुलिस ने बताया कि पड़ोस में लगी CCTV को खंगाला गया तो शिक्षक का करतूत साफ़ तौर पर दिख रहा है। 27 मई की रात लगभग 1 बजकर 6 मिनट में छात्रा के साथ शिक्षक जा रहा है।