भोजपुर : बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वो किसी भी घटना को बेख़ौफ़ होकर अंजाम तक पहुंचा रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर जिले के आरा शहर का है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ला स्थित गली नंबर-1 में गोलीबारी कर एक छात्र को घायल कर दिया। गोली छात्र के दाहिने पैर में घुटने के नीचे से आर-पार हो गई है। आरा अस्पताल में युवक का इलाज जारी है। सूचना के बाद नवादा थाना की पुलिस आरा सदर अस्पताल पहुंची और जख्मी युवक से मिलकर घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार, चरपोखरी थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव निवासी सुनील कुमार का 19 वर्षीय पुत्र शिखर यादव नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ला स्थित गली नंबर-1 में किराए के मकान में रहकर बीए की पढाई कर रहा है। शिखर यादव अपने दोस्तों के साथ समोसा खाने जा रहा था। इसी दौरान 2 नकाबपोश बाइक सवार अंजान अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक गोली शिखर यादव के दाहिने पैर में घुटने के नीचे से आर-पार हो गई। उसके साथ मौजूद दोस्त व भाई ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, उसका इलाज जारी है।
वहीँ, पुलिस का कहना है कि हमें गोलीबारी और एक युवक के जख्मी होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद हमलोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर जाँच पड़ताल की। हॉस्पिटल जाकर जख्मी युवक का बयान लिया। युवक ने बताया कि दो नकाबपोश अपराधियों ने उनपर गोली चलाई, लेकिन उसका किसी से कोई विवाद नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।