रोहतास : रोहतास के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही 18 वर्षीय छात्रा ने बीती रात हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। घटना के बाद से कॉलेज प्रबंधन से लेकर छात्राओं में हड़कंप का माहौल है। छात्राओं के परिजन कॉलेज पहुंचकर अपनी बच्चियों को वापस घर ले जा रहे हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विकास कुमार ने घटना से मर्माहत होने की बात कही है।
घटना के संबंध में वरदान का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी उसके बाद वो आनन-फानन में हॉस्टल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची इंद्रपुरी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। मृत छात्रा सालवी अरवल जिला के करपी थाना के नादी खुर्द निवासी रंजय सिंह पुत्री थी। जो डेहरी पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विकास कुमार का कहना है कि रात में मुझे इस घटना के बारे में जानकारी मिली जिसके बाद हॉस्टल पहुंचकर मैंने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी। मैं इस घटना से काफी मर्माहत हूँ, छात्रा ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस जाँच कर रही है। घटना के बारे में एसएसपी रोहतास किरण कुमार ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जाँच कर रही है, सालवी का मोबाइल जब्त किया है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा।