नवादा : जिले में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैसे पुलिस इसे अतिरिक्त कमाई का जरिया मानती है। पुलिस की नजरों से हत्या अपराध है ही नहीं। इसी कड़ी में जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पथरा सिंदुआरी गांव के बधार से पुलिस ने शव बरामद किया। मृतक की पहचान गांव के ही सत्येन्द्र यादव पिता स्व. ब्रम्हदेव यादव के रूप में की गयी है। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि पुलिस को बधार में शव होने की सूचना मिली। पुलिस ने शव का पहचान करा कर परिजनों से पूछताछ आरंभ कर दी है। परिजनों के बताये अनुसार पुलिस त्वरित कार्रवाई कर दो लोगों को हिरासत में ले पूछताछ आरंभ कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
इस बावत सदर डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि युवक की हत्या की गयी है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। परिजनों के आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ कर दी जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। हिरासत में लिये गये दोनों से पूछताछ की जा रही है। दोषी पाए जाने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।
भईया जी की रिपोर्ट