नालंदा : सीएम नीतीश के गृह जिला नालंदा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पास बदमाशों ने बाइक सवार दंपती से पहले लूटपाट की उसके बाद पति के सामने ही महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पहले से घात लगाए बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की फिर पति को बंधक बनाकर उसके सामने ही महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया।
घटना के सम्बन्ध में पीड़िता के पति का कहना है कि हमलोग अपने रिश्तेदार के यहाँ से लौट रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हमारा रास्ता रोककर हथियार के बल पर हम से 50000 रुपये सहित गले में पहना हुआ हनुमान जी का सोने का लौकेट छीन लिया। जिसके बाद मुझे हथियार की नोक पर बंधक बनाकर मेरे सामने मेरी पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म किया।
आगे उन्होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक बदमाश को पकड़ लिया। लेकिन, दूसरा बदमाश बाइक लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने भीड़ से बदमाश को छुड़ा कर थाना ले गई। उसके बाद हिलसा डीएसपी 2 गोपाल कृष्ण और थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करते हुए ग्रामीणों से पूछताछ की।