पटना : राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ अफराधियों ने बिजली ठेकेदार को दिनदहाड़े गोली मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से ठीकेदार को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया। हालांकि, उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। वहीँ, सूचना के बाद पहुंची पुलिस को घटना स्थल से एक खोखा मिला है। पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए छानबीन कर रही है।
दरअसल, पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बिहार स्कॉट गाइड कार्यालय के परिसर में मामूली विवाद के बाद कदमकुआं थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश साहू केसरी को गोली मार दी। घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई। राजेश साहू केसरी एक बिजली ठेकेदार था। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस को घटना स्थल से एक खोखा बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है।