दरभंगा : दरभंगा से एक अजीबोगरीब मामला निकलकर सामने आई है। जहाँ, एक नई नवेली दुल्हन का शादी के पांचवें दिन अपहरण कर लिया गया है, साथ ही सोने चांदी के गहने और नगद भी उड़ा लिया गया। पीड़ित परिवार द्वारा मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। घटना दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
जानकारी के अनुसार, दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाह के चौथे दिन दुल्हन को अपहरण कर लिया गया है। घटना के संबंध में दुल्हन की मां ने सिंहवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में सनहपुर के निवासी 27 वर्षीय अनिल कुमार, उसके पिता सुरेंद्र भगत और मां मीना देवी का नाम शामिल किया गया है। दुल्हन की मां ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी हायाघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक से की थी।
घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि एक लिखित शिकायत मिली है जिसमे आरोप लगाया है कि शादी के पांचवें दिन दुल्हन का अपहरण कर लिया गया है। साथ में दस हजार रुपये की नगद राशि, एक लाख 80 हजार रुपये के सोने के आभूषण और 23 हजार रुपये के चांदी के आभूषण चोरी की गई है। आगे उन्होंने बताया कि दुल्हन की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।