बेगूसराय : बेगूसराय में बेख़ौफ़ नकाबपोश अपराधियों ने लूट के इरादे से दिनदहाड़े बीच बाजार में स्थित एक सोने-चाँदी की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फरार हो गए। ताबड़तोड़ फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित मुख बाजार की है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाद से स्वर्ण व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, चार नकाबपोश अपराधी सोने-चाँदी की दुकान पर आए और सामान दिखाने को कहा। और अपराधियों ने हथियार निकला तो दुकानदार के स्टाफ ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। दुकानदार का कहना है कि अपराधी लूट के इरादे से ही दुकान पर आए थे और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। वहीं, तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी थाने की पुलिस को दी गई।
सूचना के बाद नगर थाने की पुलिस के साथ ही बेगूसराय एसपी मनीष कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। अपराधियों ने मुख्य बाजार में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम के बाद से लोगों में खौफ का माहौल कायम है। लोगों के द्वारा पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है। कारण की पुलिस ठीक से अपने काम और कर्तव्यों का सही से निर्वाहन नहीं कर पा रहे हैं।