पटना :वैशाली जिले के महनार प्रखंड स्थित करनौती पंचायत में एक जगह से 7 जिंदा बम मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना की जानकारी के बाद नजदीकी थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए बम डिस्पोजल स्क्वाड की मदद से सभी बमों को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के महनार प्रखंड स्थित करनौती पंचायत में एक जगह से 7 जिंदा बम मिले। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। वहीँ, सुरक्ष की दृष्टि से पुलिस ने डिस्पोजल स्क्वाड की मदद से सभी बम को डिफ्यूज कर के जिंदा बम बरामद होने के कारणों का पता लगा रही है। घटना से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है।