छपरा : बिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। पुलिस प्रतिदिन हत्या और अन्य आपराधिक वारदातों को रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम है। ताजा मामला छपरा की है जहाँ, आज यानी कि सोमवार को अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर एक व्यवसायी को गोली मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ, स्थिति नाजुक बानी हुई है।
जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय संतोष कुमार शाह सोमवार को गढ़ देवी मंदिर पूजा करने जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने बीच रस्ते में उन्हें गोली मार दी। अपराधियों ने तीन गोली मारी है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि एक गोली उसकी पीठ में फंसी हुई है। नाजुक स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
घटना के सम्बन्ध में घायल संतोष कुमार शाह की मां लाली कुंवर ने बताया कि संतोष, मिठाई और भूंजा की दुकान चलाता है।पिछले कुछ दिनों से उसे बराबर 60 हजार रुपया रंगदारी देने के लिए धमकी दी जा रही थी। उन्होंने आशंका जतायी कि रंगदारी नहीं मिलने पर बदमाशों ने आज गोली मार दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीँ पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।