किशनगंज : आपसी मामूली रंजिश के कारण बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। मामला किशनगंज के दिघलबैंक थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहामारी देवी प्रसाद टोला वार्ड संख्या 2 की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है। प्रयोग किया गया हथियार भी जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, किशनगंज के दिघलबैंक थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहामारी देवी प्रसाद टोला वार्ड संख्या 2 में दो सगे भाइयों मामूली विवाद को लेकर मारपीट हो रही थी इसी दौरान बड़े बेटे नंदी प्रसाद सिंह का बड़ा बेटा नंदी प्रसाद सिंह अपने छोटे भाई आनंदी प्रसाद सिंह के सर वार कर के गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजन जख्मी आनंदी प्रसाद को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया। जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारा भाई नंदी प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उपयोग में लाया गया हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीँ घटना स्थल को घेरकर फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित कर दिया गया।