अररिया में पुलिस हिरासत में जीजा और साली की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने जमकर बवाल किया। थाने को घेरकर वहां आग लगा दी गई और जमकर पथराव किया गया। पथराव में पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने साथ ही एसडीपीओ समेत पांच जवान बुरी तरह घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फायरिंग की आवाजें भी सुनी गईं हैं। मामला अररिया के ताराबाड़ी थाने का है।
अररिया के ताराबाड़ी थाने की घटना, पथराव
जानकारी के अनुसार ताराबाड़ी थाना पुलिस ने बीती रात एक नाबालिग और उसके प्रेमी जीजा को हिरासत में लिया था। दोनों ने पुलिस कस्टडी में ही खुदकुशी कर ली। खबर जैसे ही फैली लोग भड़क गए और पुलिस पर हत्या का आरोप लगा बवाल करने लगे।भीड़ ने जैसे ही थाना घेरना शुरू किया, उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। तब तक उग्र भीड़ ने थाने में आग लगा दी। शीघ्र सदर एसडीपीओ सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन हालात बेकाबू होते गए। पथराव में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हैं।