नालंदा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में दूषित पानी पीने से एक लड़की की मौत की खबर है जबकि नौ अन्य छात्राओं का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रशासन के अनुसार जिस लड़की की मौत हुई है, वह स्कूल की छात्रा नहीं है। वह अपनी सहेली से मिलने स्कूल आई थी। नालंदा डीएम ने बताया कि स्कूल के ‘आरओ सिस्टम’ से पानी पीने के बाद कुछ छात्राओं को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई। सभी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां एक लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई।
अस्पताल में भर्ती नौ अन्य बीमार छात्राओं की हालत में सुधार हो रहा है। स्कूल के वार्डन को निलंबित कर उसपर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि स्कूल के ‘आरओ सिस्टम’ का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा था। इस कारण उसका पानी दूषित हो गया जिसे पीकर छात्राएं बीमर पड़ीं।पानी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।