प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज शनिवार को हरियाणा के सोनीपत में बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस एमएलए सुरेंद्र पवार को गिरफ्तार कर लिया। ED ने यह कार्रवाई अवैध खनन के एक मामले में की है। विधायक के साथ ही उनके बेटे को भी जांच एजेंसी ने हिरासत में लिया है। हाल में ही एमएलए के खिलाफ यमुनानगर, सोनीपत और आसपास के जिलों में अवैध खनन के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
कांग्रेस एमएलए सुरेंद्र पंवार ने पिछले विधानसभा चुनाव में सोनीपत सीट से भाजपा नेत्री और मंत्री कविता जैन को हराया था। दरअसल अवैध खनन में इनेलो नेता और यमुना नगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के खिलाफ छह माह पहले ईडी ने कार्रवाई की थी। उसी केस में मिली लीड के बाद कांग्रेस एमएलए सुरेंद्र पवार भी लपेटे में आ गए। दिलबाग सिंह इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के समधी हैं।