दो वोटर कार्ड रखने के मामले में बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद के सीएम फेस तेजस्वी यादव के खिलाफ पटना के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। राजधानी के आरके नगर निवासी वकील राजीव रंजन ने दीघा थाने की पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाई जा रही है। इसमें तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा दो मतदाता पहचान पत्र बनवाए गए हैं। दोनों एक ही विधानसभा क्षेत्र के हैं। यह गैरकानूनी है और इस आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। दीघा पुलिस ने तेजस्वी के खिलाफ शिकायत मिलने की बात कही है। फिलहाल पुलिस शिकायत के बाद इस मामले की जांच कर रही है।
उधर चुनाव आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर उनके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए वोटर ID कार्ड की मांग की है, ताकि उसकी जांच हो सके। आयोग ने यह भी कहा कि जो EPIC नंबर तेजस्वी यादव ने दिखाया वह वैलिड नहीं है। तेजस्वी यादव के आरोपों पर ERO ने उनसे जवाब मांगा है। ERO ने कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया ID कार्ड आधिकारिक रूप से निर्गत प्रतीत नहीं होता है। ऐसे में इसकी जांच की जरूरत है। आयोग ने तेजस्वी से उनके EPIC कार्ड का विवरण और ओरिजिनल कॉपी की मांग भी की है ताकि यह जांच हो सके कि तेजस्वी के पास दो—दो EPIC नंबर कैसे है?
विदित हो कि बिहार में SIR के बाद जारी वोटर ड्राफ्ट रोल में नाम नहीं होने का आरोप लगा तेजस्वी यादव ने मीडिया में चुनाव आयोग पर मनमानी का आरोप लगाया था। बाद में जब प्रशासन ने तेजस्वी के दावे का खंडन किया था तब तेजस्वी ने कहा था कि मेरा EPIC नंबर बदल दिया गया है। अब इस मामले में चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर उनके द्वारा दिखाए गए EPIC नंबर की जांच की जरूरत बताई है। उधर एनडीए ने इस मामले में तेजस्वी को जमकर लताड़ा। एनडीए प्रवक्ता ने दो एपिक नंबर पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह आया कहां से? कोई भी व्यक्ति दो मतदाता पहचान पत्र नहीं रख सकता है। अगर रखता है तो यह अपराध है। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और तत्काल इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव पर मुकदमा दायर करना चाहिए।