सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेंग में बीती रात मूर्ति विसर्जन को लेकर दो समुदायों के बीच शुरू हुए विवाद में एक समुदाय के दो लोगों की चाकू घोंप कर हत्या कर दिये जाने की खबर है। चाकूबाजी में कई अन्य लोग भी घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर किया गया है। चाकूबाजी बीती रात हुई थी जिसमें से दो लोगों ने आज मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया।
सुप्पी थानाक्षेत्र की घटना, भारी पुलिस तैनात
इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सुप्पी के ढेंग में आगजनी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हालात को सामान्य करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। मृतकों की पहचान ढ़ेग गांव निवासी 50 वर्षीय तालेवार साहनी और 55 वर्षीय भरत साहनी के रूप में की गई है।
महावीरी झंडा जुलूस के वक्त भी हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार ढेंग में दोनों समुदायों के बीच विवाद और तनाव महावीरी झंडा जुलूस के दौरान ही शुरू हो गया था जिसे तब पुलिस ने किसी तरह शांत करवा दिया था। अब दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बार फिर इलाके में तनाव पसर गया है। बताया गया कि जब लोग मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे थे तो एक समुदाय के लोगों ने चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया।