पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम आज यानि कि 13 मई 2025 को घोषित कर दिए है। इस बार 88.39% छात्र पास हुए हैं, जो पिछले साल (2024: 87.98%) की तुलना में मामूली वृद्धि दर्शाता है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है।
मालूम हो कि इस साल 16,33,730 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 16,21,224 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं और 14,26,420 पास हुए हैं। लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा है, सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 2024 में लड़कियों ने बाजी मारी थी। पिछले साल लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75 फीसदी और लड़कों का 92.71 फीसदी था।
छात्र इस वेबसाइट्स पर जाकर रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर के अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। :-
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
results.digilocker.gov.in
umang.gov.in