पटना : राजनीति से कोसो दूर रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बख्तियारपुर में बड़ा बयान दिया है। इसको लेकर राजनीतिक हलचल तेज होना तय मन जा रहा है। निशांत कुमार ने आगामी विधान सभा चुनाव से पहले अपने पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA के लिए लोगों से बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने लोगों से जदयू और पिता नीतीश कुमार को वोट देने की अपील करते हुए कहा है कि हमारे पिताजी ने बिहार के विकास के लिए काफी काम किया है, ऐसे में आप अपना वोट जदयू और एनडीए को ही दें।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने पैतृक गांव बख्तियारपुर में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे निशांत कुमार भी थे। इसी दौरान मीडिया के लोगों से बातचित करते हुए निशांत कुमार ने कहा कि मेरे पिताजी यानी नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए काफी काम किया है। ऐसे में इस साल विधानसभा का चुनाव है तो आप अपना वोट मेरे पिताजी को ही दें। इससे बिहार का और भी काफी विकास होगा।
निशांत कुमार के इस बयान के बाद से बिहार में राजनीति हलचल तेज हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निशांत के इस बयान को राजनीतिक बयान माना जा रहा है। क्योंकि, निशांत न तो ज्यादा कार्यक्रम में शामिल होते हैं और न ही किसी तरह से एक्टिव रहते हैं, फिर भी अब विधानसभा चुनाव से पूर्व उनका यह बयान सामने आना अपने आप में एक बड़ा संकेत बताया जा रहा है। पिछले ही दिनों निशांत के राजनीतिक तौर पर एक्टिव होने की चर्चा सामने आई थी, हालाँकि एक कार्यक्रम में निशांत ने यह कहा था कि वह राजनीति करने में अधिक रुचि नहीं रखते हैं।