पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार विधानसभा में गुस्सा होने और महिला राजद विधायक पर टिपण्णी के बाद विपक्ष और राजद के तरफ से खूब हमला किया गया। इस बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री नेता विपक्ष राबड़ी देवी के साथ ही राजद के कई महिला विधायक और नेताओं का बयान आया था। हालांकि, इस मामले में LJP(R) और अशोक चौधरी की बेटी सांसद शांभवी चौधरीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूब पैरवी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बातों का मतलब कुछ और था ये लोग फालतू में कुछ और समझ लिए।
हाय-हाय कर रहे थे, लेकिन समझ नहीं रहे थे
दरअसल, कल यानी कि बिहार विधानसभा की तीसरी कार्रवाई में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा RJD विधायक रेखा देवी पर की गई टिप्पणी पर LJP(r) की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “वो (मुख्यमंत्री) कह रहे थे कि महिलाओं को सदन में बोलने का अधिकार हमने दिया है। वो जो हाय-हाय कर रही थी उस पर वो कह रहे थे कि आप ऐसा क्यों कर रहीं है? आपको अधिकार तो हमने दिया है। उनका मतलब था कि महिलाओं की जो आवाज आज सदन में गूंज रही है, वो उन्होंने और NDA सरकार की वजह से मिली है।
नीतीश कुमार ने महिलाओं को सशक्त बनाया
आगे शांभवी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कहने का मतलब था कि उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को आगे रखा है और उन्हें सशक्त करने का काम किया है।” जो कि उनके (rjd) के कार्यकाल यानी कि 2005 से पहले नहीं था। मालूम हो कि बिहार विधानसभा की तीसरी कार्रवाई की बैठक में जैसे ही मुख्यमंत्री बोलने के लिए खड़े हुए वैसे ही विपक्ष के तरफ से हाय हाय के नारे लगाने शुरू हो गए थे। तभी नीतीश कुमार विपक्ष पर भड़कते हुए RJD विधायक रेखा देवी के तरफ इशारा करते हुए कहा कि “तुमलोगों ( महिलाओं ) के पास कोई अधिकार नहीं था हमने दिया अब बोल रही हो…”