पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सीएम नीतीश के बेटे निशांत की सक्रिय राजनीति में एंट्री को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है, हालांकि न तो सीएम नीतीश ने, न ही बेटे निशांत कुमार ने इसको लेकर हामी भरा है। लेकिन, इससे पहले जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा निशांत कुमार की तस्वीर को पोस्टर में जगह दिया जाने लगा है। युवा जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी की होने वाली बैठक को लेकर लगाए जा रहे पोस्टर में निशांत कुमार को भी जगह दिया गया हैं।
दरअसल, युवा जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है और इसके लिए पूरे पटना में पोस्टर लगाया गया है। सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को भी इस पोस्टर में जगह दिया गया है। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों से खबर निकलकर आ रही है कि निशांत कुमार की सक्रय राजनीति में एंट्री को लेकर पटपथा पूरी तरह लिखी जा चुकी है। युवा जदयू के नेता चाहते हैं कि निशांत सक्रिय राजनीति में आएं और पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उतराधिकारी बने।
वहीँ, निशांत की सक्रिय राजनीती में एंट्री को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी भी चाहत हैं कि वो सक्रिय राजनीति में आएं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया हैं कि निशांत सक्रिय राजनीति में नहीं आते हैं तो भाजपा वाले जदयू का अस्तित्व समाप्त कर देंगे। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के भीतर निशांत कुमार की एंट्री को जरूरी माना जा रहा है। वहीँ, अब सवाल है कि सीएम नीतीश परिवारवाद को लेकर अक्सर लालू परविर को निशाने पर लिया है। तो अब अगर निशांत की अब एकाएक सक्रिय राजनीति में एंट्री होती है तो उनको बहुत तरह का राजनीतिक तीर झेलना पड़ेगा।