नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 जुलाई को संभावित ककोलत सौन्दर्यीकरण उद्घाटन के लिए नवादा आने वाले हैं। इसी को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रशासनिक तैयारियां आरंभ कर दी गयी है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अब तक इसकी पुष्टि करने से प्रशासन कतरा रहा है। वैसे अगर तैयारी की बात करें तो गोविन्दपुर व थाली पुलिस द्वारा जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में एसएसबी जवानों के साथ सघन तलाशी अभियान आरंभ कर दिया गया है।
माओवादी संगठन का बिहार-झारखंड बंद आह्वान
मालूम हो कि 25 जुलाई को माओवादी संगठन ने बिहार-झारखंड बंद करने का आह्वान कर रखा है। लेकिन, माओवादियों के बंद का कोई प्रभाव जिले में नहीं देखा जा रहा है। वहीँ, सीएम नीतीश कुमार नवादा जिले के वारिसलीगंज सिमेंट कारखाना का शिलान्यास और ककोलत सौन्दर्यीकरण का उद्घाटन करने के लिए 29 जुलाई की तिथि संभावित है। प्रशासनिक तैयारियां आरंभ कर दी गयी है जिसकी आधिकारिक पुष्टि होनी शेष है।
भईया जी की रिपोर्ट