बाढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के 210.59 करोड़ रुपये की लागत से 16 योजनाओं का उदघाटन एवं 199.48 करोड़ रुपये की लागत से 22 योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ अनुमण्डल के निर्माणाधीन बख्तियारपुर (करजान)-ताजपुर(समस्तीपुर) पुल का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद करनौति के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पहुंचकर बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पथ तथा उस पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण करते हुये मौके पर मौजूद अधिकारियों को कम शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अनुमंडल के नवनिर्मित आवासीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय बेलछी का फीता काटकर उदघाटन करने के साथ ही वहीं से उन्होंने रिमोट से 100 करोड़ की लागत से कईं प्रोजेक्ट का उदघाटन और शिलान्यास किया,जिसमें नवनिर्मित मॉडल थाना बाढ़ एवं समयागढ़ आंगनबाड़ी केंद्र भवन सहित अन्य योजनाओं का उदघाटन तथा कई योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।इस कार्यक्रम के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी नये प्रखंड परिसर से निकलने बाली थी कि बहां बना वेलकम गेट अचानक गिर पड़ा तथा इस दौरान मुख्यमंत्री के कारकेड में शामिल एक गाड़ी बिल्कुल पास थी और मुख्यमंत्री की गाड़ी थोड़ा पीछे थी।हालांकि बहां मौजूद अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दौड़ कर उसे सँभाला तथा इस दौरान मुख्यमंत्री की गाड़ी कुछ देर रुकी रही।
इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नदावां गांव पहुंचे,जहां बाहुबली पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह से बात हुई और मुख्यमंत्री श्रीकुमार एवं बाहुबली पूर्व विधायक श्रीसिंह के बीच करीब 10 मिनट तक बात हुई और साथ में मुंगेर सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीब रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे,पर इस दौरान दोनों नेताओं के बीच किन मुददों पर बात हुई,इस बारे में जानकारी सामने नही आई है।इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीकुमार मोकामा पहुंचकर औंटा-सिमरिया गंगा सिक्स लेन पुल,गंगा उदवह परियोजना तथा डबल ट्रैक मेगा रेल ब्रिज का निरीक्षण किया फिर मुख्यमंत्री ने मरांची स्वास्थ्य केंद्र के नव निर्मित भवन का उदघाटन किया।इसके बाद मुख्यमंत्री मरांची उच्च विदयालय में पहले से मौजूद हेलीकॉप्टर से पटना के लिये रबाना हो गये।
इस अवसर पर केंद्रीय पंचायतीराज मंत्री राजीब रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, विधान पार्षद नीरज कुमार,सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो० इर्शादुल्लाह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार,पथ निर्माण विभाग के अपर सचिव प्रत्यय अमृत, महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण विनय कुमार,मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुड्डकल कट्टी,पटना प्रमंडल आयुक्त मयंक बड़बड़े,पटना प्रक्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक गरिमा मल्लिक, जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह,बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक सह बिहार राज्य पुल विकास निगम लि० के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा एवं अन्य अधिकारीगण के अलावे राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारीगण मौजूद थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेलछी आगमन पर जद(यू) के वरिष्ठ नेता प्रो० शंकर सिंह, जद(यू) किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, जद(यू) जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, सत्येन्द्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू,कृष्ण मुरारी सिंह, राजित कुमार टिक्कू, जद(यू) के युवा नेता संजय कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र प्रसाद, शिवकुमार राम, प्रदीप कुमार मेहता सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलमाला और बूके देकर स्वागत किया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट