यूपी : यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की मंत्रियों के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है। सीएम योगी ने विधानसभा के सभी 10 सीटों पर उप चुनाव को लेकर प्रभारी मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मंत्रियों को हफ्ते में दो दिन विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्रों में रात्रि विश्राम के निर्देश देते हुए कहा कि वो जब तक चुनाव न हो जाए, रात्रि विश्राम जारी रखें। सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने में लगाएं।
उप चुनाव वाले क्षेत्रों में प्रभारी मंत्री करेंगे रात्रि विश्राम
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के इस्तीफे साथ ही अन्य कारणों से खली हुई विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इसी को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथा ने सभी प्रभारी मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। जिसमे उन्होंने सभी मंत्रियों को चुनाव वाले क्षेत्रों में जीते के लिए हर संभव प्रयास के साथ, रात्रि विश्राम का निर्देश दिया है। उन्होंने सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने को कहा।