पटना : लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम 4 जून को जारी हो गया है। NDA को सरकार बनाने के लिए जनादेश मिला है। इसके बाद आज यानी, शुक्रवार को दिल्ली स्थित संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया। नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सामने रखा जिसे सभी नेताओं ने स्वीकार किया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करते हुए मजबूती से अगली सरकार बनने की बात कही।
नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा
सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी JDU नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। बहुत खुशी की बात है कि नरेंद्र मोदी 10 साल से प्रधानमंत्री हैं और फिर से प्रधनमंत्री बनने जा रहे हैं। आगे नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने पूरे देश की सेवा की। आगे भी पूरा भरोसा है कि जो काम बचा है वो ये पूरा कर देंगे। हमलोग मजबूती से नरेंद्र मोदी के साथ हैं और आगे भी रहेंगे।
हमेशा साथ देने का वादा
इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए चुनाव परिणाम की ओर इशारा करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि वो लोग इधर उधर का बात बनाकर जीत गया, हमलोगों को लगता है कि अगली बार जब आप आइएगा… तो सब हारेगा। आप पिछले 10 सालों से देश के लिए वकास का काम कर रहे हैं। वो लोग आज तक देश के लिए कुछ किया है सिर्फ बात बनाकर जीत गया। आपको हमेशा से हमलोग का साथ रहेगा। बिहार आते रहिये सबका सफाया हो जाएगा। और जो बचा हुआ काम हैए वो भी जल्दी से करवा दीजिये।
शपथ ग्रहण जल्द कराने का आग्रह
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि आप रविवार को शपथ ग्रहण करना चाहते हैं लेकिन हम तो कहते हैं कि आज ही आप शपथ लेकर काम शुरू कर दिजिए। जो इधर-उधर करना चाहता है उसका कोई लाभ नहीं है। आपके नेतृत्व में हमलोग आगे बढ़ेंगे और सबलोग इनके साथ चलेंगे। इनकी बातों को मानते हुए बढ़ेंगे। मालूम हो कि परिणाम आने के बाद से पूरे देश में चर्चा थी कि इसबार NDA अपने बलपर अल्पमत में है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किंगमेकर बनकर किसी की भी प्रधानमंत्री बना सकते हैं।