आज राज्यपाल के शपथ समारोह से बाहर निकलते समय मुख्यमंत्री नीतीश से जब राजद सुप्रीमो लालू की तरफ से उन्हें आरजेडी के साथ गठबंधन के ऑफर पर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने पहले हल्के हाथों से अपना गाल खुजलाया। फिर मुस्कुराते हुए कहा-‘छोड़िए इन सब बातों को’। इतना कहकर नीतीश कुमार ने हाथ जोड़ा और वहां से आगे निकल गए। नीतीश कुमार ने जब ये बातें कही, उस वक्त डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सम्राट चौधरी भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री के निकलने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसपर खुलकर बात की और कहा कि लालू यादव डरे हुए हैं। सीएम नीतीश उनकी नस—नस पहचानते हैं। लालू 2025 की हार को अभी से ही साफ देख रहे हैं। इसलिए ऐसा बोल रहे हैं।
लालू की नस-नस पहचानते हैं नीतीश : सम्राट
दरअसल, कल बुधवार के दिन लालू यादव ने एक चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि अगर नीतीश वापस आते हैं तो उनका महागठबंधन में स्वागत है। वे उन्हें माफ कर देंगे। लालू का यह ऑफर वाला बयान तेजस्वी यादव के उस बयान के एकदम उलट है जिसमें उन्होंने नीतीश के साथ गठबंधन की संभावना को पूरी तरह खारिज कर दिया था। अब लालू के इस ताजा बयान के बाद बिहार में राजनीतिक पारा काफी हाई है। बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू की नस—नस पहचानते हैं नीतीश जी। लालू जी को 2025 की हार का डर अभी से सता रहा है इसीलिए वे ऐसा बोल रहे हैं।
जदयू और भाजपा नेताओं ने ऐसे ली चुटकी
इसबीच जदयू और भाजपा के विभिन्न नेताओं ने लालू द्वारा नीतीश कुमार को दिये गए ऑफर पर अपने—अपने तरह से चुटकी ली। केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने पत्रकारों से साफ कहा कि “छोड़िए न लालू जी क्या बोलते हैं और लालू जी क्या नहीं बोलते हैं… ये लालू जी से ही जाकर पूछिए। हम लोग एनडीए में हैं और मजबूती से हैं।” वहीं बिहार सरकार में श्रम मंत्री और भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि लालू याद मुंगेरी लाल वाला हसीन सपना देख रहे हैं। 2025 में तेजस्वी यादव बुरी तरह हारने वाले हैं। अनाप—शनाप बोलने से कुछ नहीं होने वाला। लालू के बयान पर जदयू प्रवक्ता नीरज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जाकर उन्हीं से पूछिए। लालू—तेजस्वी क्या बोलते हैं, इसपर हमलोग ध्यान नहीं देते। खुद ही बोलते हैं और खुद ही समझते हैं।