जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए BSF के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज छपरा जाएंगे। वह शहीद के परिवार से मिलेंगे और उन्हें सरकार की ओर से 21 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपए यानी टोटल पचास लाख रुपए का चेक परिजनों को सौंपेंगे। खबर है कि मुख्यमंत्री आज शाम शहीद के परिजनों से मुलाकात करने छपरा के गड़खा प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर गांव जायेंगे और वहां उन्हें सांत्वना देंगे।
बता दें कि इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को पटना पहुंचा, जिसके बाद उसे पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भेजा गया। गांव में ‘इम्तियाज जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगे। राजकीय सम्मान के साथ उन्हें कल सोमवार को ही सुपुर्दे-खाक किया गया। मोहम्मद इम्तियाज छपरा जिले के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे। वह जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में तैनात थे। 10 मई को पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में वह शहीद हो गए। जैसे ही इम्तियाज के शहीद होने की खबर नारायणपुर गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
इम्तियाज के शहीद होने की खबर जैसे ही नारायणपुर गांव पहुंची, गांव में मातम पसर गया। शहीद इम्तियाज के बेटे इमरान रजा ने कहा कि खबर मिली थी कि पापा घायल हो गये हैं। उनसे बात हुई तो मैं पटना से रवाना हो गया, लेकिन वहां जाने पर पता चला कि मेरे पिता देश के लिए शहीद हो गये। मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर कल सोमवार सुबह पटना लाया गया जहां स्टेट हैंगर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ले जाया गया। गांव में पार्थिव शरीर पहुंचते ही इम्तियाज जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। उनके घर पर न सिर्फ नारायणपुर बल्कि आसपास के कई गांव के लोग जमा हो गये थे।