पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी रविवार की सुबह निर्माणाधीन बापू टावर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरिक्षण के बाद जब पत्रकारों ने नीट पेपर लीक मामले को लेकर देशभर में मचे बवाल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया तो उन्होंने चुप्पी साध ली है। प्रतिक्रिया दिये बिना गाड़ी में बैठकर चले गए। पूरे देश में नीट पेपर लीक कांड को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इस मामले में कई लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है। जल्द ही पेपर लीक के मास्टरमाइंड को भी दबोच लिया जाएगा।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की सुबह-सुबह निर्माणाधीन बापू टावर के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। टावर निरीक्षण के दौरान उनके साथ मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एक से दो महीने के अंदर बापू टावर को खोलने का निर्देश दिया। वहां मौजूद पत्रकारों ने सीएम नीतीश से नीट प्रश्नपत्र लीक से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने अनसुना किया फिर उस सवाल पर वो चुप्पी साधते हुए बात बदलकर बापू टावर के बारे में बताकर गाड़ी में बैठ गए।