बिहार में पांचवें चरण की सीटों के लिए आज शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। जिन सीटों पर 20 मई को इस चरण के वोट पड़ेंगे, वे हैं—सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण एवं हाजीपुर (सु)। पांचवें चरण के चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, लोजपा-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री डॉ. रोहिणी आचार्य, सांसद अजय निषाद, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर की किस्मत का फैसला होगा।
20 मई को वोटिंग, इन वीआईपी की किस्मत दांव पर
20 मई को इन सीटों पर होने वाली वोटिंग के लिए आज शनिवार की शाम से चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। अगर प्रत्याशियों पर नजर डालें तो इस चरण के चुनाव में बसपा ने सर्वाधिक 5 उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस—जदयू ने 1—1, राजद के 4, भाजपा के 3 और लोजपा-आर का 1 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। सीतामढ़ी में जदयू के देवेशचंद्र ठाकुर के सामने राजद के पूर्व सांसद अर्जुन राय तो मधुबनी में भाजपा के अशोक यादव राजद के अली अशरफ फातमी के सामने हैं।
मुजफ्फरपुर में भाजपा प्रत्याशी राजभूषण निषाद और कांग्रेस टिकट पर उतरे अजय निषाद के बीच मुकाबला है। इसी प्रकार सारण में राजद की रोहिणी आचार्य भाजपा के राजीव प्रताप रूडी के सामने तो हाजीपुर में चिराग पासवान राजद के शिवचंद्र राम से मुकाबला कर रहे हैं।