PATNA: सर्जरी कराने को लेकर ट्रोल हुईं अभिनेत्री रिमी सेन,वहीँ रिमी सेन जो एक समय कॉमेडी फिल्मों में नजर आया करती थी.पिछले कई वर्षों से वो लाइमलाइट से बहुत दूर हैं, लेकिन एक रैंडम रेडिट पोस्ट ने रिमी सेन को फिर से लाइमलाइट में ला दिया.सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें वायरल होने लगी, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने सर्जरी करवा ली है. इसके बाद अभिनेत्री को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा.हालांकि, अब रिमी ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
मैंने केवल फिलर्स, बोटॉक्स, पीआरपी ट्रीटमेंट करवाया है
रिमी ने कहा कि, अगर लोगों को ऐसा लग रहा है कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है और अगर यह अच्छे तरीके से हो, तो यह मेरे लिए बहुत अच्छा है.लेकिन लोग मुझे बिना प्लास्टिक सर्जरी करवाए ही बोल रहे है.मैंने केवल फिलर्स, बोटॉक्स, पीआरपी ट्रीटमेंट करवाया है, इसके अलावा कुछ नहीं लेकिन बात बनाने वालों की कमी नहीं है और वो बेवजह बात बनाते है.
प्लास्टिक सर्जरी करवाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए
रिमी सेन ने आगे कहा कि, “जब तक कोई व्यक्ति कोई अपराध करके भाग न रहा हो, तब तक उसे प्लास्टिक सर्जरी करवाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए.भारत के बाहर बहुत से अच्छे डॉक्टर हैं, जो फेसलिफ्ट करने में माहिर हैं. मैं भी यह करवाना चाहती हूं, लेकिन मैं 50 की उम्र पार करने के बाद इस बारे में सोचूंगी. अभी इन सबसे काम चल रहा है.यानि कि तमाम अभिनेत्रियों के तरह ही रिमी सेन भी अब प्लास्टिक की गुड़िया बनना चाहती हैं.
मेरी लेटेस्ट तस्वीरों में स्किन अच्छी लग रही होगी
उन्होंने आगे कहा कि उनके पास फिलहाल दो डॉक्टर हैं, जिनसे वह सलाह लेती हैं और इलाज करवाती हैं. अभिनेत्री ने कहा, “वे मुझे अच्छा दिखने में बहुत मदद करते हैं,शायद लोगों को मेरी लेटेस्ट तस्वीरों में स्किन अच्छी लग रही होगी.इन चीजों का इस्तेमाल करके और अनुशासन में रहकर कोई भी अच्छा दिख सकता है, लेकिन अगर आप मेरे किए गए काम को गलत कह रहे हैं तो मुझे बताएं कि मैं इसे कैसे सुधार सकती हूं, ताकि मैं अपने डॉक्टरों को बता सकूं कि वे कहां गलत कर रहे हैं. मैं कह सकती हूं कि इसे सही कर दो.यानि कि अब उन्होंने ट्रोलर्स से ही जवाब मांगा हैं.
शिवम प्रेरणा की रिपोर्ट