सारण : पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव राय आज यानि कि रविवार को धार्मिक ऐतिहासिक, पुरातात्विक स्थल चिरांद में पहुंचे। उनके साथ सारण के जिला जज पुणित गर्ग, जिला पदाधिकारी अमन समीर एडीएम मुकेश कुमार, डीसीएलआर प्रियव्रत रंजन, डीआरडीए निदेशक क्यूम अंसारी, सदर सीओ कुमारी आंचल तथा जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप थे। इस दौरान उन्होंने कई मसले पर लोगों से बात की। वहीं, जिलाधिकारी को भी कई सलाह दिए।
न्यायाधीश राजीव राय ने कहा कि चिरान्द काफी प्राचीन स्थल है यहां, लगातार सभ्यता व संस्कृति के अवशेष मिले हैं। इस स्थान को नवपाषाण काल का उगता हुआ सुरज कहा गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से इसे विकसित करने, आवागमन का सम्पर्क सड़क तथा नदी की ओर से हो रही कटाव पर रोक थाम करने तथा नदी किनारे पर्यटन को ले नौकायन आदि पर बल देने की सलाह दी। उसके बाद पुरातात्विक स्थल पर वे वृक्षारोपण भी किए फिर वे मोटरबोट से गंगा सरयूव सोन के संगम पर पहुंच दर्शन पूजन किये और कहा कि इस स्थल पर पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं।