पटना : बिहार में NDA की बिखराव को लेकर चर्चा काफ़ी तेज हो गई है। राजद के तरफ से बड़ा दावा करते हुए कहा गया कि चिराग पासवान का मोदी सरकार से मोह भंग हो गया है। उनके पार्टी के तीन नेता भाजपा के संपर्क में है इनके पार्टी में कभी भी टूट हो सकता है। इसी को लेकर आज चिराग पासवान ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी पार्टी और उसके सांसदों के बारे में विपक्ष भ्रम फैला रहा है। यह भ्रम आज नहीं बल्कि 2021 में ही रची गई साजिश को हवा देने का प्रयास है, लेकिन उन्हें किसी भी तरह का कोई सफलता हाथ नहीं लगेगी।
विपक्षी को नहीं मिलेगी सफलता
लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में हमारी पार्टी ने मजबूती से चुनाव लड़ी और सभी पांच में से पांच सीटों पर जीत दर्ज की जो लोग सोचते हैं कि पार्टी के भीतर गुटबाजी है, वे बस अपनी इच्छाओं को पंख दे रहे हैं वे चाहते हैं कि ऐसा हो, लेकिन ऐसा सिर्फ उनके चाहने से नहीं होगा। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी मेरे सहयोगियों के बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं, लेकिन उनको कामयाबी नहीं मिलेगी।
सीएम ममता पर बरसे चिराग
वहीं, प० बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री का इससे ज्यादा शर्मनाक बयान नहीं हो सकता। उनसे अपना राज्य संभल नहीं रहा, राज्य में जिस तरीके से दहशत के साये में हैं, वहां जो घटना हुई, उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। आगे उन्होंने कहा इस तरीके से दोषारोपण करना और दूसरे राज्यों को धमकी देना, क्या यह एक राज्य की मुख्यमंत्री को शोभा देता है?