पटना : केंद्रीय मंत्री LJP-R पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान बिहार विधान सभा चुनाव में 243 सीटों पर पार्टी से उम्मीदवार उतारने की बाते कर रहे हैं, इसी बीच उन्हें जान से मरने की धमकी मिलने के बाद से पुलिस विभाग में हलचल मच गयी है। चिराग पासवान के सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। दी गई धमकी में लिखा गया है कि ’20 जुलाई को चिराग पासवान को बम से उड़ा देंगे। चिराग पासवान की हत्या मेरे हाथों होगा मामले की रिपोर्ट पटना के साइबर थाने में दर्ज कराई गई है। इसके बाद पुलिस टीम इसकी जांच में जुट गयी है।
दरअसल, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को टाइगर मिराज इदिसी के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक यूट्यूब पत्रकार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर चिराग को जान से मारने की धमकी भेजी गई है। युट्यूबर पत्रकार के पोस्ट पर दी गई धमकी में लिखा गया है कि ’20 जुलाई को बम से उड़ा देंगे। चिराग पासवान की हत्या मेरे हाथों होगा’ जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार की रात करीब 9 बजे पटना के साइबर थाने में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई। साइबर थाना प्रभारी नीतिश चंद्र धारिया ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि चिराग पासवान को जान से मारने के लिए धमकी देने संबंधी एक शिकायत प्राप्त हुई है। मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक प्रथिमिकी दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भारत सरकार से Z श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। 33 कमांडों चिराग की सुरक्षा में 24 घंटे इनके साथ तैनात रहती है। साथ ही 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड घर पर तैनात रहते हैं। 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ और 12 कमांडो हमेशा चिराग पासवान के साथ तैनात होते हैं।