पटना : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत काफी दुखद घटना है। सरकार को इसके लिए कोई कड़ा और बड़ा कदम उठाना पड़ेगा नहीं तो यह और भी बेलगाम हो जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके जांच के लिए एसआईटी बनाया गया है और जो भी दोषी हैं, उस पर कार्रवाई होगी। इस बार कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसकी मॉनिटरिंग खुद सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं।
वहीँ, सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि झारखण्ड में हमको भी जगह मिल गई है। हमारी पार्टी भी झारखंड के प्रभारी अरुण भारती के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी। शाम तक सब कुछ साफ हो जाएगा। उन्होंने यह भी साफ-साफ कहा दिया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में उपचुनाव नहीं लड़ेगी और पूरी तरह से भाजपा का साथ देगी। महाराष्ट्र में भी भाजपा के साथ हैं और बिहार में हो रहे उपचुनाव में एनडीए गठबंधन का साथ देने का काम करेंगे।