कलेर,अरवल -इस चिचिलाती धूप में आप सब भारी संख्या में यहां आए इससे स्पष्ट है कि इस बार मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 400 पार करके फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मौजूदा प्रधानमंत्री तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में आपको जिम्मेवारी देने आया हूं कि आप सब भारी मतों से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को जिताकर संसद में भेजें।
उक्त बातें लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रखंड क्षेत्र के मधुश्रवा मेला में आयोजित एनडीए के चुनावी जनसभा में कहीं। विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे अभिभावक एनडीए के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी है। इनको प्रधानमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त है, इनको जीतन राम मांझी जी, उपेंद्र कुशवाहा जी का भी सहयोग प्राप्त है और चिराग पासवान भी इनका भरपूर समर्थन करता है। आप सब भारी मतों से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को जिताइए। हमारे प्रधानमंत्री को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनना जरूरी है।
यही प्रधानमंत्री है जिनकी इच्छा शक्ति देश को मजबूत करने की है।आज हम सबों को गर्व होता है कि दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था यदि भारत बना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही देन है। उनके नेतृत्व में देश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। आज पूरी दुनिया के सबसे बड़ी योजना भारत में चल रही है। एक ओर प्रधानमंत्री हमारे देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.वहीं विपक्षी लोग देश को बांटने का काम कर रहा है। यह वही लोग हैं जो लाठी में तेल पिलाने का काम करते हैं जो नौकरी के बदले जमीन लेने का काम करते हैं। हम सबों को इससे सावधान रहना है।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जब कोरोना आया तो पूरा देश में कोहराम मचा हुआ था। यही नरेंद्र मोदी जी हैं जिन्होंने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का काम किया है जो अभी तक जारी है।कांग्रेस के सरकार में राजीव गांधी बोलते थे कि जब हम एक रुपया देते हैं तो गरीब के पास 15 पैसा पहुंचता है आज नरेंद्र मोदी बोलते हैं कि जब हम एक रुपया गरीब को देते हैं तो पूरा का पूरा एक रुपया गरीब के पास पहुंच रहा है।
एनडीए की सरकार में ही आज घर घर शौचालय, हर घर नल का जल, हर घर बिजली, हर घर गैस सिलेंडर, हर गरीबों का खाता, 5 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा नरेंद्र मोदी की सरकार ही दे रही है। अतः आप सभी देश के विकास को देखते हुए अपना एक-एक वोट देकर चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को जीताएं। चुनावी सभा की अध्यक्षता लोजपा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन के द्वारा किया गया वहीं मंच का संचालन उपाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा किया गया। मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जदयू के जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा सहित कई लोग मंच पर उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट