खगड़िया : पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की आज चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव खगड़िया जिला के शहरबनी में लोजपा रामविलास के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। केंद्रीय मंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पिता के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़ी बात कह दी है।
उन्होंने कहा कि उनके पिता की कमी उन्हें हर पल खलती है। समय बितने के साथ वो और भी याद आते हैं। 4 साल हो गए अपने पापा से जुदा हुए उनकी कमी हर दिन महसूस होती है। चिराग पासवान ने आगे कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिये वर्तमान केंद्र सरकार ने उनके पिता को पद्मभूषण से सम्मानित किया। उन्हें उम्मीद है कि वर्तमान केंद्र सरकार ही उनके पिता को भारत रत्न से सम्मानित करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं की पीएम का जो रिश्ता मेरे पिता से रहा है, मुझे कुछ भी मांगने की जरूरत नहीं है।