छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा बॉर्डर एरिया में नक्सलियों के साथ एक भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 16 माओवादियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ आज शनिवार की सुबह तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम केरलापाल थाना क्षेत्र के एक जंगल में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच अभी भी लगातार फायरिंग हो रही है। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में माओवादियों को भारी नुकसान हुआ है और 16 नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK-47, एसएलआर, इनसास राइफल, .303 राइफलज, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लांचर हथियार समेत अन्य विस्फोटक बरामद किए हैं। इसके अलावा ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की पहचान भी सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।
खबर है कि एनकाउंटर में दो जवानों को भी मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं। सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में माओवादियों की खुफिया बैठक हो रही है। इसके बाद डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने आपरेशन शुरू किया जिस दौरान यह मुठभेड़ हुई। संयुक्त दल 28 मार्च को तलाशी अभियान के लिए निकला था। आज 29 मार्च की सुबह से ही नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।
खबरों के मुताबिक, जंगल में 30 से 40 की संख्या में नक्सली छिपे हैं, जिन्हें सुरक्षाबल के जवानों ने घेर लिया है। नक्सली अपने आप को बचाने के लिए लगातार फायरिंग कर रहे हैं जिसका सुरक्षाबल भी माकूल जवाब दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ बस्तर जोन के आईजी पी. सुंदरराज के मुताबिक सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा स्थित उपमपल्ली केरलापाल के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए सभी 16 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इससे पहले मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थें। इनमें 25 लाख रुपए का इनामी माओवादी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली भी शामिल था। इसके साथ ही घटनास्थल से इंसास राइफल, 303 राइफल सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था।