छपरा शहर में दो समुदायों के बीच खूनी झड़प में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं उसका छोटा भाई अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। घटना श्हर के करीम चक खनुआ मोहल्ले में हुई। दोनों भाई छपरा नगर थाना क्षेत्र के करीम चक खनुआ मोहल्ले के ही रहने वाले हैं। घटना के बाद लोग सड़क पर निकल आये और टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे। उन्हें समझाने के लिए पहुंची पुलिस पर भी भड़के लोगों ने पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों भाई पास के कटहरी बाग मोहल्ला गए थे। वहां दोनों भाइयों का स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। यह विवाद देखते ही देखते मारपीट और लाठी-डंडे में तब्दील हो गया। जिसमें दोनों भाई बुरी तरह से घायल हो गए।
झड़प के बाद स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर रूप से जख्मी दोनों भाइयों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां पर दोनों का उपचार किया गया। लेकिन एक भाई की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। बताया गया कि पटना ले जाने के दौरान एक भाई की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं दूसरे भाई की भी हालत गंभीर बताई जाती है। इधर पुलिस ने हत्या और तोड़फोड़ तथा पुलिस पर पथराव करने की प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है।
उधर जैसे ही एक भाई की मौत हो जाने की सूचना पहुंची, लोग सड़क पर निकल आए और भीड़ ने खनुआ नाला और आसपास के इलाकों में टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर छपरा डीएसपी वन राज किशोर सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर शांत रहने की अपील की। लेकिन लोग नहीं माने और पुलिस पर भी पथराव कर दिया। सारण एसपी ने बताया कि खनुआ मुहल्ला में दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक पक्ष ने लाठी-डंडे से दूसरे पक्ष के दो लोगों को जख्मी कर दिया। इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स अभी भी अस्पताल में इलाजरत है। घटना स्थल पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।