बिहार में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद पुलिस फुल एक्शन मोड में आ गई है। छपरा जिले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर दूसरा एनकाउंटर किया है। पुलिस और अपराधियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में कुख्यात शराब तस्कर अजय राय घायल हो गया। यह मुठभेड़ बीती देर रात मांझी थाना क्षेत्र के मदनपुर और दुर्गापुर के बीच हुई। घायल शराब तस्कर कटहरी बाग का रहने वाला है। छपरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर अजय राय और उसके साथी नाव से अवैध शराब की खेप लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर अजय राय को रोकने का प्रयास किया। लेकिन अजय ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में अजय राय को गोली लगी, और पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
मुठभेड़ में कुख्यात अजय राय जख्मी
जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से शराब की बड़ी खेप बरामद कर तस्करों की नाव को भी जब्त कर लिया है। कुख्यात शराब तस्कर अजय राय पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने कहा कि अवैध शराब की तस्करी रोकने के उद्देश्य से लगातार कार्रवाई की जा रही है और यह मुठभेड़ पुलिस की उसी मुहिम का नतीजा है। साथ ही, पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें, ताकि अवैध शराब और अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके।
48 घंटों के भीतर दूसरा मुठभेड़
सारण जिले में पिछले 48 घंटों के भीतर यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले शिकारी राय नामक अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था। शिकारी राय के हाफ‑एनकाउंटर में एसआई सुमंत कुमार घायल हो गए थे। शिकारी राय हत्या और लूट जैसी संगीन वारदातों का आरोपी है। रविवार को छपरा पुलिस लाइन के पास हुई एक हत्या में भी उसकी संलिप्तता सामने आई थी। घायल शिकारी राय को छपरा पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने मौके से दो पिस्टल और तीन मैगज़ीन बरामद किए थे।