नवादा : सीबीएससी 12वीं का रिजल्ट निकला जिसमें फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल, आनन्द नगर, चातर, नवादा के सभी संकाय का रिजल्ट बहुत सुंदर और शत-प्रतिशत हुआ। विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है। सभी बच्चे व शिक्षक एक दूसरे को मिठाई खिलाने में व्यस्त दिखे। प्लस टू विज्ञान में सबसे अधिक अंक लाने वाली आफरीन फिरदौस को कुल 94% अंक आया। रसायन विज्ञान में 98, उर्दू में 94, जीव विज्ञान में 95, भौतिकी में 92 अंक आया। सौरभ कुमार को भौतिकी में 92, आर्यन राज को भौतिकी में 93, खुशी चौधरी को अंग्रेजी में 94 अंकआया।आकर्षराज को कंप्यूटर में 98 अंक।
इस प्रकार दर्जनों लड़के एवं लड़कियां कुल 90% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने स्कूल एवं शिक्षकों का मान बढ़ाया है। विद्यालय के चेयरमैन प्रो0 बिजय कुमार ने कहा कि यह रिजल्ट शिक्षकों की मेहनत एवं विद्यार्थियों के लगन से संभव हो पायाहै। विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को बधाइयां दी, बच्चों को भविष्य की शुभकामनाएं भी। रिजल्ट की जांच पड़ताल नवदीप कुमार सिंह ‘नूतन’ कर रहे थे। इस अवसर पर संतोष कुमार, विकास आनंद, आकाश आनंद, सत्यम कुमार, लव कुमार, सुमन कुमार, हीरा कुमार ‘निराला’ सोनु कुमार आदि उपस्थित थे।
फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल आनंद नगर चातर के बच्चों का चेहरा गुलाब की तरह खिल उठा। प्रियांशु कुमार 95%, तृप्ति कुमारी 95%, शिवम राज 95%, शुभम कुमार 95%, प्रीतम सुमन 94%, सुमित कुमार 94% अंक लाकर स्कूल को गौरवान्वित किया। सफल बच्चों को मिठाई खिलाते हुए विद्यालय के अध्यक्ष प्रो0 बिजय कुमार ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। इसके साथ ही विद्यालय के कुल 18 बच्चों ने 90% से अधिक अंक लाकर विद्यालय की गरिमामय इतिहास को बरकरार रखा।
विषय वार रिजल्ट के क्रम में हिंदी में एक बच्चा 98 तथा तीन बच्चों ने 97 अंक प्राप्त किया। वहीं विज्ञान में एक बच्चा 97 सामाजिक विज्ञान में एक बच्चा 98 तथा 10 बच्चों ने 95 अंक पाया। अंग्रेजी में 96 तथा एक को 95 अंक आया। गणित में चार बच्चे 98 अंक तथा 14 बच्चों ने 95 अंक प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार के साथ विद्यालय के सभी सहकर्मी अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए सफल बच्चों की भविष्य की मंगल कामना की है।
भईया जी की रिपोर्ट