पटना-गया फोर लेन पर परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा मोड़ के पास बीती देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि ये हादसा कार की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से हुई। टक्कर के समय कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो उससे ठीक आगे चल रही ट्रक के अंदर ही घुस गई और करीब 50 मीटर ट्रक के साथ घिसटती चली गई। पुलिस के अनुसार घटना में जिन लोगों की मौत हुई उनकी पहचान राजेश कुमार, कमल किशोर, सुनील कुमार, मितन और प्रकाश चौरसिया के रूप में की गई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के अंदर घुस गया और मौके पर ही सभी पांच युवकों ने दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस और पटना सदर के डीएसपी रंजन कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस को कार में फंसे शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार की बॉडी को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया। मरने वाले सभी लोग कुर्जी, गोपालपुर और पटेल नगर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैंं। जबकि हादसे का शिकार हुई कार का नंबर BR 01HK 2717 है जो गांधी मूर्ति, पटेल नगर, पटना के रहने वाले संजय कुमार सिन्हा की बताई जा रही है।
बताया जाता है कि इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले सभी पांच लोग कारोबारी थे और फतुहा से पटना लौट रहे थे। टक्कर के बाद कार ट्रक में फंस गई थी और ट्रक चालक ने भी उसे करीब 50 मीटर तक घसीटा, जिससे हादसा और भी भयावह हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग पीएमसीएच पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस खबर के बाद से कुर्जी, गोपालपुर और पटेल नगर सहित पूरे पटना में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने बताया कि शवों की शिनाख्त की जा रही है। गाड़ी पटेल नगर, गांधी मूर्ति के संजय कुमार सिन्हा की है, जिसमें पांच कारोबारी सवार थे। कार ने एक चलते हुए ट्रक में जोरदार टक्कर मारी, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई।