जमुई में आज शनिवार की सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में बारात से वापस लौट रहे दूल्हे के 3 दोस्तों की मौत हो गई। सभी एक कार से वापस अपने नवादा स्थित गांव लौट रहे थे। तभी जमुई के लछुआर थाना क्षेत्र में महना पुलिया के पास उनकी कार 100 से भी ज्यादा की स्पीड में एक पेड़ से जा भिड़ी। इस हादसे में ड्राइवर समेत तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी युवक जमुई में अलीगंज प्रखंड के बेटवा गांव में एक बारात में शामिल होने गए थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे तेज स्पीड में भागती कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का शीशा टूट गया और सभी लोग बाहर गिर गए। मृतकों की पहचान 28 साल के बउआ गुप्ता, सिरचंद इलाके के रिशु सिन्हा और शहर के कल्याणपुर इलाके के विक्रम यादव के तौर पर हुई है। हादसे के वक्त तेज आवाज सुन आस-पास के लोग वहां इकट्ठे हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन कार सवार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और तीन अन्य की हालत गंभीर थी। पुलिस को स्थानीय लोगों ने ही दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। घायल को इलाज के लिए पहले सिकंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया फिर वहां से रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर को संभलने का कोई मौका नहीं मिला। घायलों में से एक की पहचान नवादा के रोहित कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर ऊपर तक उछली और तेज आवाज के साथ नीचे जा गिरी। कार के आगे का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसके परखच्चे उड़ गए हैं और उपर से कार की बॉडी पूरी तरह चपटी हो चुकी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।